भारत की महारत्न कंपनी, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इस्पात जनरल हॉस्पिटल में मेडिकल एग्जिक्यूटिव और पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर रिक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 361 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें स्पेशिएलिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, जूनियर मैनेजर, नर्सिंग सिस्टर, टेक्निशियन समेत अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2019 है।
रिक्त पद से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें :
मेडिकल एग्जिक्यूटिव
स्पेशलिस्ट (ई-3), कुल पद : 12 (अनारक्षित : 06)
(विषय के अनुसार पदों का विवरण)
रेडियोलॉजिस्ट, पद : 03
पैथोलॉजिस्ट, पद : 03
बायोकेमिस्ट्री, पद : 02
माइक्रोबायोलॉजिस्ट, पद : 02
लैब मेडिसिन, पद : 02
योग्यता (उपरोक्त पांच पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी डिग्री प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
वेतनमान (उपरोक्त पांच पद) : 32,900 से 58,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पांच पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष।
मेडिकल ऑफिसर (ई-1), पद : 08 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव हो।
जूनियर मैनेजर (बायो-मेडिकल), पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : न्यूनतम 65% अंकों के साथ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव हो।
जूनियर मैनेजर (बायो-स्टैटिस्टिक्स), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : न्यूनतम 65% अंकों के साथ मैथमेटिक्स/ स्टेटिस्टिक्स विषय में एमएससी डिग्री प्राप्त हो।
- इसके साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक साल का अनुभव हो।
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : 20,600 से 46,500 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष।
पैरा मेडिकल स्टाफ
नर्सिंग सिस्टर (ट्रेनी), पद : 234 (अनारक्षित : 94)
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ नर्सिंग में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। या
- विज्ञान विषय में बारहवीं पास होने के साथ जनरल नर्स मिडवाइफरी में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
- नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया/ स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
- इसके साथ संबंधिक कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो।
टेक्निशियन-लैबोरेटरी (ट्रेनी), पद : 30 (अनारक्षित : 12)
टेक्निशियन-रेडियोलॉजी (ट्रेनी), पद : 15 (अनारक्षित : 05)
फोटोग्राफर ट्रेनी, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता :
वेतनमान (उपरोक्त चार पद) : प्रथम वर्ष 10,700 रुपये और दूसरे वर्ष 12,200 रुपये। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 16,800 से 24,110 रुपये।
टेक्निशियन-न्यूरोटेक्नोलॉजिस्ट (एस-3), पद : 06 (अनारक्षित : 02)
टेक्निशियन-कार्डियोलॉजी (एस-3), पद : 14 (अनारक्षित : 06)
टेक्निशियन-नेफ्रोलॉजी (एस-3), पद : 10 (अनारक्षित : 04)
टेक्निशियन-बायोमेडिकल (एस-3), पद : 04 (अनारक्षित : 01)
टेक्निशियन-एमआरडी (एस-3), पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता (उपरोक्त पांच पद) : न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। या
- विज्ञान विषय में बारहवीं पास होने के साथ पद से संबंधित विषय में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
- इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो।
टेक्निशियन-सीएसएसडी (एस-3), पद : 04 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ बायोटेक्नोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी डिग्री प्राप्त हो।
- संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव हो।
डाइटिशियन (एस-3), पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ होम साइंस में बीएससी डिग्री हो या न्यूट्रिशियन एंड डायटेटिक्स विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त हो।
-संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान (उपरोक्त सात पद) : 16,800 से 24,110 रुपये।
ड्रेसर-बर्न एंड प्लास्टिक (ट्रेनी), पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं/इंटरमीडिएट परीक्षा पास होने के साथ ड्रेसिंग में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा प्राप्त हो।
-संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक साथ का अनुभव प्राप्त हो।
लॉन्ड्री ऑपरेटर, पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ फिटर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
अटेंडेंट-ड्रेसर (ट्रेनी), पद : 10 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं/इंटरमीडिएट परीक्षा पास होने के साथ ड्रेसिंग में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक साथ का अनुभव प्राप्त हो।
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद), पद : प्रथम वर्ष 8,600 रुपये और दूसरे वर्ष 10,000 रुपये। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 15,830 से 22,150 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त 14 पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 28 वर्ष।
- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगजनों को दस वर्ष की छूट मिलेगी।
शारीरिक मानदंड
मेडिकल एग्जिक्यूटिव पदों के लिए
कद : पुरुषों के लिए 150 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 143 सेंटीमीटर
वजन : पुरुषों के लिए 45 किलोग्राम और महिलाओं के लिए 35 किलोग्राम
छाती (पुरुष) : 72 सेंटीमीटर और फुला कर 75 सेंटीमीटर
पैरा मेडिकल पदों के लिए
कद : पुरुषों के लिए 150 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 143 सेंटीमीटर
वजन : पुरुषों के लिए 40 किलोग्राम और महिलाओं के लिए 35 किलोग्राम
छाती (पुरुष) : 75 सेंटीमीटर और फुला कर 79 सेंटीमीटर
चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा का आयोजन भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की मेधा सूची तैयार की जाएगी। जिसके अनुसार आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- शुल्क का भुगतान सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ही करना होगा।
- मेडिकल एग्जिक्यूटिव पदों के लिए 500 रुपये।
- टेक्निशियन/ डायटिशियन/ नर्सिंग सिस्टर और फोटो ग्राफर पदों के लिए 250 रुपये।
- बाकी बचे अन्य पदों के लिए 150 रुपये।
- भुगतान एसबी कलेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट (www.sail.co.in) पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर ऊपर की ओर करियर सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा।
- यहां जॉब्स सेक्शन के व्यू ऑल लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले नए वेबपेज पर राउरकेला स्टील प्लांट सेक्शन में नीचे दिए गए RECRUITMENT OF MEDICAL EXECUTIVES AND PARAMEDICAL STAFF IN RSP AGAINST ADVT NO. 04/2019 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर वापस आना होगा। यहां विज्ञापन लिंक के ऊपर आवेदित पद के लिंक दिए गए हैं।
- आवेदित पद के लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले वेबपेज पर अप्लाई नाऊ बटन पर टैब करें।
- ऐसा करते ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार भरें। इसके साथ आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर के स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा।
- पासपोर्ट साइज फोटो के फाइल का साइज अधिकतम 50 केबी, सिग्नेचर के फाइल का साइज अधिकतम 20 केबी के साथ जेपीजी/ जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
- पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को फाइनल सब्मिट करने से पहले एक बार अवश्य जांचे। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद आवेदन को सब्मिट करें।
- फिर अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 अगस्त 2019
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.sail.co.in, www.sailcareers.com