मुख्यमंत्री विवाह योजना घोटाला: तीन अधिकारी सस्पेंड | GUNA MP NEWS

गुना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव द्वारा वर्ष 2018 में चांचौडा विकास खण्ड के ग्राम अजगरी एवं कालापहाड में संपन्न हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपात्रों को लाभांवित करने के कारण जनपद चांचौडा के समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह किरार एवं पंचायत समन्वय अधिकारी श्री भगवान सिंह मीणा तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने के कारण जनपद गुना के पंचायत समन्वय अधिकारी श्री रामबाबू मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

जिले में अब तक 236.3 मिलीमीटर औसत वर्षा 

जिले में 01 जून से अब तक 236.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 22.4 प्रतिशत है। जिले में गतवर्ष इसी अवधि में 451.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिलीमीटर है।   

अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 25 जुलाई 2019 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 192.0 मिलीमीटर, बमौरी में 267.0, आरोन में 219.0, राघौगढ़ में 225.0, चांचौड़ा में 171.0 तथा वर्षामापी केन्द्र कुम्भ राज में 301.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 

जिले में बीते 24 घंटे में आज प्रात 08:00 बजे तक 7.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 3.2 मिमी., बमोरी में 17.0 मिमी., आरोन में 0.0 मिमी., राघौगढ में 0.0 मिमी., चांचौडा में 0.0 मिमी., एवं वर्षा मापी केन्द्रो कुंभराज में 22.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });