ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा बीते 1 माह की अवधि में गुम हुए 47 स्मार्टफोन को ट्रेस कर खोज निकाला है. खोजे गए 47 मोबाइलों में विभिन्न स्मार्टफोन कंपनियों की 5,64,584 रुपए कीमत के मोबाइल ट्रेस हुए हैं.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को खोजे गए सभी मोबाइलों के मालिकों को कार्यालय बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया.इस मौके पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एडिशनल एसपी सचिन सिंह तोमर सहित साइबर सेल टीम के अधिकारी मौजूद रहे. आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसपी ऑफिस कार्यालय में एकल खिड़की साइबर सेल सुविधा प्रारंभ की गई है.
इस खिड़की के माध्यम से लोग अपने गुम हुए मोबाइल की शिकायत संपूर्ण दस्तावेजों के साथ सीधे कर सकते हैं. ऐसे ही शिकायतों की जांच के बाद आज गुम हुए 47 स्मार्टफोन फोन के मालिकों को सौंपा गया.