ग्वालियर। मंदिर की पूजा अर्चना करने वाले पुजारी का शव मंदिर में मिला है पुजारी की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल सका है। हादसा बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित गणेश मंदिर का है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी विवेक अष्टाना ने बताया कि थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित गणेश मंदिर पर रौन निवासी जुगरानसिंह पुत्र नकुलसिंह राजावत पूजा अर्चना के साथ ही देखभाल करते थे। उनका शव मंदिर में पड़ा मिला। शव मिलने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि उनकी मौत कैसे हुई है।
हादसे का पता चलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई रछौर सिंह ने बताया कि बचपन से ही जुगरान सिंह धार्मिक प्रवृत्ति के थे और इसी के चलते उन्होंने शादी नहीं की थी और गणेश मंदिर पर ही पूजा अर्चना करते थे।