ग्वालियर। बुजुर्ग, बच्चों, दिव्यांग और नशा मुक्ति के क्षेत्र में समाजसेवा का ढोंग करने वाली 61 फर्जी संस्थाओं की मान्यता समाप्त करने के लिए कलेक्टर अनुराग चाैधरी ने सिफारिश कर दी है। एक-दो दिन में इन संस्थाओं की फाइलें सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक राजीव सिंह के पास पहुंच जाएगी, जहां से इनकी मान्यता समाप्त करने का प्रस्ताव भोपाल स्थित विभाग के डायरेक्टोरेट भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ये वे संस्थाएं हैं, जो सामाजिक न्याय विभाग की जांच में फर्जी पाई गईं। इन संस्थाओं के न आश्रम मिले और न ही तय पते-ठिकाने पर इनके कार्यालय। पिछले 5 साल का रिकॉर्ड खंगाला ताे इन संस्थाओं ने एक भी योजना में विभाग का काम नहीं किया था। लेकिन इनमें से कई संस्थाएं ऐसी निकली, जो कागजों पर चलने के बावजूद लाखों रुपए का अनुदान भी कई सालों से हासिल कर रही थीं। विभाग में जमे अधिकारियों ने ही इन संस्थाओं को मान्यता और लाखों रुपए का अनुदान सालों तक दिलाया। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कहा कि फर्जीवाड़ा करने वाली सभी संस्थाओं की मान्यता समाप्त करने के लिए सिफारिश कर दी गई है। चार दिन के भीतर प्रस्ताव सामाजिक न्याय विभाग के संचालनालय में भिजवा देंगे।
संस्थाओं निरीक्षण में मिला फर्जीवाड़ा
हिंदी साहित्य कलासदन, ग्वालियर नेत्रहीन कल्याण समिति, ग्वालियर दिव्यांग केंद्र, श्री गोवर्धन गिर्राज शिक्षा समिति, दर्शिनी शिक्षा प्रसार, शंकर समाज कल्याण समिति, साकेत समाज सेवा समिति, सीमा सुरक्षा बल विधवा कल्याण एसोसिएशन, राम शिक्षा समिति, संतोषी देवी महिला एवं बाल विकास, विद्याराम शास्त्री शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, बाबा हरनाम सिंह शिक्षा समिति, रामकृष्ण आश्रम, सिद्धेश्वर महाराज दिव्यांग समिति, मंगलम चेरिटेबल ट्रस्ट, कुमचिल शिक्षा समिति, सतीश मेमोरियल समिति, गौतम बुद्ध शिक्षा समिति, शिवानी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, भीकम सिंह स्मृति संस्थान, ज्ञान भारती संस्था, शौर्य प्रताप शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, निशक्त साकेत सेवा समिति, फोरम फॉर एनवायरमेंट एंड इकोनॉमिक संस्था, शिवाजी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, ग्वालियर हेल्थ एंड एजूकेशन सोसायटी, सरस्वती शक्तिपीठ शिक्षा समिति, जनहित शिक्षा एवं कल्याण समिति, महात्मा गांधी नशाबंदी समिति, असीम ज्योति सांस्कृतिक शिक्षा परिषद, बाल महिला विकास समिति, गुरु तेगबहादुर शिक्षा समिति, प्रतिशोध शिक्षा समिति, भारतीय श्रमिक नाट्यकला, श्रीदेव शिक्षा समिति, अख्तर शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, नशामुक्ति मोर्चा, स्वदेश शिक्षा समिति, संस्था कुर्माचल शिक्षा समिति, नशा निवारण परिषद, बहु उद्देश्यीय शिक्षा प्रसार समिति, अंकित शिक्षा प्रसार समिति, दीपक शाक्य शिक्षा प्रसार समिति, जेडी सोशल डवलपमेंट, जन ज्योति सेवा समिति, अभिनव ग्रामोत्थान समिति, नंदलाल बाल कल्याण समिति, उज्जवल शिक्षा समिति, पूजा महिला एवं बाल विकास समिति, महिला एवं बाल विकास समिति, कृष्णा कोचिंग समिति, तानसेन अकादमी, सिम्मी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, द फिफ्थ डायमेंशन एंड सोशल वेलफेयर, संजय गांधी मेमोरियल, लाला पन्नालाल स्वास्थ्य कल्याण समिति, जय गुरुदेव शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, जय ज्वाला शिक्षा समिति, शुभ लक्ष्मी सोशल वेलफेयर समिति, न्यू लाइफ, अहिंसा समिति।