ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा (President Dr. Devendra Sharma) ने आंनद नगर मंडलम कांग्रेस कमेटी (Anand Nagar Mandalam Congress Committee) की कार्यकारिणी की घोषणा (Executive announcement) की।
आंनद नगर मंडलम कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी सदस्य (Vice President, General Secretary, Treasurer, Secretary, Executive Member) बनाए गये है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने आंनद नगर मंडलम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजमोहन प्रजापति (Brij Mohan Prajapati, president of the Congress Committee) की अनुशंसा पर अशोक बग्गा, राकेश गोड़, हेमंत बाथम (Ashok Bagga, Rakesh God, Hemant Batham) को उपाध्यक्ष, पवन यादव (Pawan Yadav) को कोषाध्यक्ष मनोनित किया।
रामजी बाथम, शिवम शर्मा, छोटू रजक, राशिद खान, केलाश रजक को महामंत्री, धर्मेन्द्र डांडे, सागर धनावत, टिंकल भाई, परषुराम पाल को सचिव एवं तालिब खान को कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया है।