ग्वालियर। टाउन हॉल से पार्किंग हटाये जाने से टोपी बाजार का कारोबार चौपट हो जाने से टोपी बजार के व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया और टोपी बाजार की दुकानों के शटर गिराने पर मजबूर हो गये।
टोपी बाजार एसोसियेशन के आव्हान पर सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बन्द रखी और विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर एसडीएम सीबी प्रसाद ने आकर सभी दुकानदारों से आकर ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया आपकी इस समस्या से मैं कलेक्टर अनुराग चौधरी और निगमायुक्त संदीप माकिन को को अवगत कराया। आज की इस हड़ताल से लगभग डेढ़ करोड़ रूपये का व्यापार प्रभावित हुआ है। टोपी बाजार में लगभग 240 दुकानें में व्यापार संचालित किया जाता है।
टोपीबाजार एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप वैश्य, संयुक्त अध्यक्ष अमित मल्होत्रा और ़सचिव ऋषि कपूर पदाधिकारी आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे थे। संयुक्त अध्यक्ष अमित मल्होत्रा ने बताया कि हमें आश्वासन नहीं रिजल्ट चाहिये, तभी बाजार की दुकानें खुलेंगी।