GWALIOR NEWS : आधी रात को दुकानदार की पत्नी को कॉल किया, बात नहीं हुई तो धमकी देने लगा

NEWS ROOM
ग्वालियर। आधी रात को पत्नी से मोबाइल पर बात ना कराने पर कॉल करने वाले ने व्यवसायी को जान से मारने और पत्नी को उठा ले जाने की धमकी दे दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिया इलाके की है। धमकी से घबराया व्यवसायी थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। 

पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मोबाइल धारक की तलाश शुरू कर दी है। जनकगंज थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा निवासी मोनू उर्फ मोहित पुत्र लक्ष्मी नारायण (Monu alias Mohit son Laxmi Narayan) पेशे से व्यवसायी है और उनकी चश्मों की दुकान है। करीब 12 बजे उनके मोबाइल पर मोबाइल क्रमांक 7089821373 से कॉल आया। जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव किया, सामने वाले ने उनसे पत्नी से बात कराने की कहा। 

जब उसने मना किया और कॉल करने वाले से सख्त लहजे मेें बात की तो आरोपी ने उसे जान से मारने और पत्नी को उठा ले जाने की धमकी दे दी। धमकी से घबराया पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। अब पुलिस मोबाइल लोकेशन और आरोपी के कॉल रिकॉड के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!