ग्वालियर। पड़ोसी 6 महीने से परेशान कर रहा था। तंग आकर नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। घटना 9 जून जवाहर गांव पुरानी छावनी की है। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। जांच में पड़ोसी की प्रताड़ना सामने आने के बाद आरोपी पर खुदकुशी के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर लिया है।
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित जवाहर गांव निवासी 17 वर्षीय मनीषा (Manisha) ने 9 जून को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि पास ही रहने वाला मलखान सिंह पुत्र चोखेलाल उसे बीते 6 महीने से पीछा कर परेशान कर रहा था।
परिजन ने इसकी शिकायत पड़ोसी के परिवार के सदस्यों से की थी, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। जब किशोरी परेशान हो गई तो उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।