ग्वालियर में अपर कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। राज्य शासन द्वारा किए गए स्थानांतरण में ग्वालियर जिले में पदस्थ हुए अपर कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन करते हुए कलेक्टर अनुराग चौधरी ने आदेश जारी किए हैं। अपर कलेक्टरों को विभिन्न शाखाओं की जवाबदारी सौंपी गई है।

कलेक्टर अनुराग चौधरी ने अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को शासकीय भूमि के प्रकरणों के निराकरण हेतु नोडल अधिकारी की जवाबदारी सौंपी है। इसके साथ ही डायवर्सन शाखा का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण, पुराने राजस्व मामलों में पारित आदेशों का क्रियान्वयन, न्यायालयीन संबंधी कार्य, नजूल संबंधी कार्य, वित्तीय संबंधी कार्य के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों का भी दायित्व सौंपा है।

इसी प्रकार अपर कलेक्टर विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा को पंचायत एवं सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास, जिला पर्यटन विकास परिषद, एमडीएम, अंत्योदय मेले, चंबल से पानी लाने की योजना में समन्वय, सिंचाई परियोजना के कार्यों में समन्वय तथा शासकीय भवन एवं सडक़ परियोजनाओं में समन्वय की जवाबदारी सौंपी है।

अपर कलेक्टर टी एन सिंह को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की हैसियत से जिला दण्डाधिकारी द्वारा सौंपे गए न्यायिक, अर्द्धन्यायिक, अन्य प्रशासनिक कार्य एवं शहरी थानों से संबंधित जिला बदर दण्ड प्रक्रिया संहिता के कार्यों की जवाबदारी सौंपी है। इसके साथ ही न्यायालयीन संबंधी कार्य, प्रशासनिक कार्य भी सौंपे गए हैं। अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य को राजस्व, न्यायालयीन एवं प्रशासनिक कार्यों की जवाबदारी सौंपी गई है।

कलेक्टर अनुराग चौधरी ने अपर कलेक्टरों के मध्य लिंक ऑफीसर भी नियुक्त किए हैं। अनूप कुमार सिंह के लिंक ऑफीसर टी एन सिंह, टी एन सिंह के लिंक ऑफीसर रिंकेश वैश्य, रिंकेश वैश्य के लिंक ऑफीसर टी एन सिंह तथा शिवम वर्मा के लिंक ऑफीसर रिंकेश वैश्य होंगे
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });