ग्वालियर। संकुल जनकगंज में शिक्षकों ने हंगामा करते हुए आज स्कूल प्राचार्य पर नियम विरूद्ध तरीके से शिक्षकों को अतिशेष करने का आरोप लगाया। इस मामले में जहां एक ओर शिक्षक अपने स्थानांतरण को नियम विरुद्ध बता रहे है तो वहीं प्राचार्य अनिल जैन ने इसे शासन के आदेशानुसार स्थानांतरण किए जाने की बात कही।
समग्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित उपमन्यु ने आरोप लगाया कि संकुल प्राचार्य ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर एक ओर तो संकुल अन्तर्गत कार्यरत सभी मिडिल स्कूलों के सभी सहायक शिक्षकों को जारी की गई सूची में अतिशेष करार दे दिया तो दूसरी ओर हाईस्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूलों में भी नियमानुसार पदस्थ सभी उच्च श्रेणी शिक्षकों को अतिशेष का हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूल मैं पढ़ाने के लिए अपात्र बता दिया करार दे अतिशेष कर दिया।
बता दें कि अतिशेष नीति में स्पष्ट है विषय माल से यदि सहायक शिक्षक और शिक्षक फिट है तो उन्हें अतिशेष नहीं माना जा सकता। समग्र शिक्षक संघ में नियम मध्य जारी की गई सूची निरस्त करने की मांग की है।