INDORE NEWS : 56 दुकान से खाना आर्डर करने MOBILE APP तैयार होगा

इंदौर। 56 दुकान को क्लीन स्ट्रीट फूड हब (Clean Street Food Hub) का तमगा तो पहले ही मिल चुका है। अब यहां की विभिन्न दुकानाें, रेस्त्रां, हाेटल के जायकाें की जानकारी (Information about shops, restaurants, hotspots) एक माेबाइल एप (Mobile app) पर मिलेगी। 

इसमें दुकान का नाम, मालिक, मेन्यू, किचन का फोटो, नंबर और ई-मेल आईडी के साथ वहां के खास उत्पाद की न्यूट्रीशनल वैल्यू और अन्य जानकारी भी होगी। एप के जरिए लोग संबंधित दुकान से बल्क में ऑर्डर कर सकेंगे। यह एप प्रशासन तैयार करवा रहा है। एप काे लेकर मंगलवार को कलेक्टर लोकेश जाटव (Collector Lokesh Jatav) ने 56 दुकान के व्यापारियों के साथ बैठक की। 

खाद्य एवं औषधि विभाग (Food and medicine department) के मुख्य खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी (Food Officer Manish Swamy) ने बताया एप के लिए जो डाटा चाहिए, उसके संबंध में 56 दुकान के व्यापारी संगठन से चर्चा की।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });