INDORE NEWS: शिक्षक नगर में नाबालिग लड़की को शराब पिलाई, पीटा, रेप की आंशका

इंदौर। इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक नाबालिग बच्ची के अपहरण की सनसनीखेज घटना हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शिक्षक नगर की है।

बताया जा रहा है कि शिक्षक नगर क्षेत्र के युवक ने गुरुवार देर रात नाबालिग बच्ची को फोन लगाकर अपने घर बुलाया। इतना ही नहीं युवक ने इस बच्ची को शराब भी पिलाई और फिर उसे जमकर पीटा। बच्ची जैसे-तैसे उनके चुंगल से भागने में सफल हुई। घायल हालत में घर पहुंची किशोरी को फिलहाल एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है।

नाबालिग के बयान के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है। इधर किशोरी के परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची के साथ आरोपितों ने गलत काम भी किया है लेकिन पुलिस ने फिलहाल अपहरण और मारपीट की धाराओं ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यदि जरुरत हुई तो धाराएं बढ़ाई जाएंगी। परिजन पुलिस के इस रवैये से नाराज है और फिलहाल एरोड्रम थाने पर पहुंचकर विरोध दर्ज करा रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });