इंदौर। दोस्त का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे युवकों की कार नायता मुंडला बायपास पर शनिवार रात करीब आठ बजे असुंतलित होकर डिवाइडर से जा टकराई और उछलकर सड़क के उस पार पहुंच गई। इसी दौरान सामने से आ रहे मिनी ट्रक से कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। उन्हें एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो अन्य कार सवार युवकों को मृत घोषित कर दिया। दो युवकों की हालत गंभीर है।
तेजाजी नगर थाना टीआई नीरज मेढ़ा ने बताया कि मृतक गोपाल (26) पिता मनीराम बामनिया निवासी मूसाखेड़ी, हेमंत (24) पिता प्रहलाद सुनहरे निवासी परदेशीपुरा और शुभम अकोदिया निवासी परदेशीपुरा (Gopal father Maniram Bamania, Hemant father Prahlad SUNHRE, Shubham Akodia) हैं। सोनू पिता कांताप्रसाद श्रीवास्तव निवासी बजरंग नगर और अमित निर्मल निवासी परदेशीपुरा का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसके सामने का हिस्सा पिचक गया। दोनों वाहन जब्त कर लिए गए।
हेमंत के चचेरे भाई मयूर ने बताया कि दो दिन पहले हेमंत का जन्मदिन था। किसी कारणवश दोस्तों के साथ वे पार्टी नहीं मना पाए थे। सभी दोस्तों के साथ भाई जन्मदिन की पार्टी मनाने गए थे। मयूर के मुताबिक भाई पिता के साथ कंट्रोल की दुकान चलाता था। परिवार में दो छोटी बहनें और एक भाई है, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। ताऊ राजकुमार सुनहरे पार्षद हैं। गोपाल मौसेरा भाई है और उसकी तीन साल की बेटी है। गोपाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ मूसाखेड़ी इलाके में रहते थे। बाकी परिवार परदेशीपुरा में रहता है। सोनू की किराना दुकान, जबकि अमित की फोटो वीडियो शूटिंग की दुकान है।