DUBAI से शराब और सोना ला रहे हैं इंदौर के लोग | INDORE NEWS

इंदौर। इंदौर-दुबई-इंदौर (Indore-Dubai flight) शुरू हुई फ्लाइट से इंदौरियंस में उत्साह देखा जा रहा है। फ्लाइट की धमाकेदार शुरूआत की गई थी। अब कस्टम की कार्रवाई में सामने आ रहा है कि लोग दुबई से शराब और गोल्ड ( Alcohol and Gold from Dubai) लेकर आ रहे हैं। वो निर्धारित से ज्यादा मात्रा में शराब और सोना लेकर आ रहे हैं, इसके कारण उनके खिलाफ कस्टम की कार्रवाई भी हो रही है। 

बता दें कि, यात्री को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकतम दो लीटर शराब लाने की पात्रता है, लेकिन इन तीन यात्रियों के पास कुल 13 लीटर शराब मिली, जो तय सीमा से सात लीटर अधिक थी। भारत में शराब पर ही सर्वाधिक कस्टम ड्यूटी है, नियम के तहत यह शराब जब्त कर ली गई है और इसकी कीमत पर 150 फीसदी ड्यूटी ली जाएगी। 

यात्रियों ने अभी यह ड्यूटी जमा नहीं की है। इससे दो दिन पहले दुबई से आई फ्लाइट से एक महिला यात्री के पास 900 ग्राम सोने की ज्वेलरी मिली थी, जिसे कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया था। महिला ड्यूटी चुकाकर इसे ले सकती है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!