जबलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पर एक बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में जबलपुर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है। मालूम हो कि इस मुठभेड़ में 8 आदिवासियों की मौत हो गई थी।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है। बता दें कि मामला सामने आने के बाद मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था। मिली जानकारी के मुताबिक मई 2013 बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके के एडेसमेटा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
इस मुठभेड़ में 8 आदिवासियों की मौत हो गई थी। साथ ही एक जवान भी शहीद हो गए थे। अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जबलपुर सीबीआई ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। साथ ही गंगालूर थाना में भी दर्ज एफआईआर को रिलॉच किया जाएगा।