JABALPUR का अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम CHHINDWARA शिफ्ट कर दिया गया

जबलपुर। जबलपुर में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम अब छिंदवाड़ा में बनने लगा है। यह जबलपुर के साथ छलावा है। यह कहना है आम नागरिक मित्र फाउण्डेशन का जिन्होंने महापौर से चर्चा कर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के समक्ष इस मामले को उठाने का निवेदन किया है।

फाउंडेशन का कहना है, कि कई दशकों से फुटबॉल में जबलपुर के योगदान को देखते हुए केन्द्र सरकार ने जबलपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल स्टेडियम बनाने की अनुमति प्रदान की थी, जिसके लिए 10 करोड़ की राशि प्रदेश सरकार को सौंपी गई थी। लेकिन प्रदेश की वर्तमान सरकार ने यह पूरा प्रोजेक्ट छिंदवाड़ा में स्थानांतरित कर दिया है और 2.5 करोड़ की स्वीकृति देते हुए स्टेडियम का कार्य भी शुरू कर दिया है। 

महापौर स्वाति गोडबोले ने राज्य सरकार की इस पर चिंता व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान डॉ. पीजी नाजपांडे, रजत भार्गव, डॉ. एबी श्रीवास्तव, डॉ. एमए खान, आरएस तिवारी, सुभाष चंद्रा, डॉ. एमएलवी राव, डॉ. मुकेश जायसवाल व राममिलन शर्मा आदि शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });