गर्भस्थ शिशु और महिला की चाकू घोंप कर अज्ञात युवती ने की हत्या | JABALPUR CRIME NEWS

जबलपुर/शहपुरा। आज दोपहर घर के बाथरूम नहाते समय किसी अज्ञात लड़की ने घर में घुसकर महिला के गले में चाकू मारकर हत्या कर इस वारदात में महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मृत्यु हो गई जिसने जबलपुर पहुंचते समय दम तोड़ दिया। वही शहपुरा पुलिस अज्ञात युवती की तलाश में लगी हुई है अभी तक हत्या करने की वजह वजह का पता नही चल सका है।

थाना शहपुरा के केथरा मोहल्ला में अभिलाषा पति अनमोल 23 वर्ष दोपहर में बाथरूम में नहाते बक्त अज्ञात लड़की  ने महिला के गले ओर पेट मे चाकू मारे जिसके शोर मचाने के प्रयास पर युवती भाग गई । जब तक कोई पहुंच पाता तब तक युवती भाग चुकी थी। 

जानकारी लगते ही शहपुरा पुलिस ने पहुंचकर मौका ए वारदात से चाकू और लड़की की सैंडल कि जप्त की जिसके बाद शहपुरा पुलिस अज्ञात लड़की थी तलाश में जुटी हुई है। जबकि महिला की जबलपुर जिला अस्पताल में मौत  होने से गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई है। इस घटना से नगर में दहशत का माहौल बन गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!