जबलपुर। तिलक नगर कानपुर निवासी मवेशी कारोबारी यूसुफ बिन शाहिद (Yusuf bin Shahid) से जबलपुर के जालसाज ने 17 लाख 86 हजार रुपए हड़प लिए। जनसुनवाई में यूसुफ ने पुलिस अधीक्षक अमित सिंह से आपबीती बताते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि वे जिंदा मवेशियों को खरीदने और बेचने का काम करते हैं।
मंडी मदार टेकरी जबलपुर निवासी एक व्यक्ति की जहांनाबाद कानपुर में रिश्तेदारी है जहां वह अक्सर आता-जाता रहता था। वहां उससे परिचय हुआ तो उसने खुद को मवेशियों का थोक कारोबारी बताया। कुछ दिनों तक वह सही तरीके से व्यापार करता रहा। इस बीच ज्यादा मवेशियों का सौदा कर जालसाज के बैंक खाते में दो बार में 17 लाख 86 हजार रुपए डाले जिसके बाद उसकी नीयत खराब हो गई। उसने न मवेशी भेजे न ही रकम लौटाई।
जहांनाबाद निवासी रिश्तेदारों के दबाव में जालसाज ने 13 लाख रुपए का चेक दिया लेकिन उसके खाते में रकम ही नहीं है। अब पैसों की मांग करने पर वह जान से मारने की धमकी देता है।