जबलपुर। शास्त्री नगर निवासी 13 वर्षीय बालक को पकड़ते ही अपहरणकर्ताओं ने बेहोश कर दिया था। बालक को जब होश आया तो वह नागपुर में था। पुलिस टीम शुक्रवार सुबह बालक को लेकर जबलपुर पहुंची और परिजन के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी सारिका पाण्डेय ने बालक से पूछताछ की। विदित हो कि शास्त्री नगर निवासी बालक का बुधवार का अपहरण कर लिया गया था।
बालक ने बताया कि कोचिंग जाते समय शास्त्री नगर में उसे दो युवकों ने पकड़ लिया। वह कुछ समझ पाता तब तक बेहोश हो गया। होश आया तो नागपुर में था। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हो पाया कि अपहरणकर्ता शास्त्री नगर से बालक को लेकर ऑटो से रवाना हुए थे।
ट्रेन से ले गए नागपुर
अपहरणकर्ता बालक को ट्रेन से नागपुर तक ले गए थे। बालक को नागपुर स्टेशन पर जब होश आया तो अपहरणकर्ता ट्रेन में नहीं थे। वह बाहर निकलकर एक दुकान पहुंचा और आपबीती बताते हुए व्यापारी के मोबाइल से परिजन से बात कर अपने नागपुर में होने की जानकारी दी। जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस बालक को जबलपुर ले आई।