जबलपुर। युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय युवती 2016 में एक शोरूम में काम करती थी। उसी समय उसकी मुलाकात बड़ी खेरमाई निवासी अनिल यादव (ANIL YADAV) से हुई थी। दोनों में जान पहचान बढ़ी तो शादी का झांसा देकर अनिल उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। कुछ माह पूर्व युवती ने विवाह के लिए बोला तो अनिल मुकर गया और बोला कि संबंध बनाते समय उसने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया था। यदि दोबारा शादी के लिए बोला तो वह वीडियो वायरल कर देगा।
युवती ने बताया कि वीडियो का भय दिखाकर अनिल यादव आए दिन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। इनकार करने पर वह अपने छोटे भाई के साथ घर आता और मारपीट कर फिर संबंध बनाता। उसकी धमकियों और शारीरिक शोषण से त्रस्त होने के बाद एफआईआर का निर्णय लिया।