JABALPUR NEWS : आयुध निर्माणियों के निगमीकरण की प्रक्रिया पर रोकने कर्मचारी संगठन ने किया प्रदर्शन

NEWS ROOM
जबलपुर। देश की आयुध निर्माणियों का निगमीकरण किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र के इस निर्णय के विरोध में ओएफबी मुख्यालय सहित निर्माणियों के बाहर कर्मचारी संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन (एआईडीईएफ) के सर्कुलर नंबर 132 के अनुसार संबंद्ध सभी संगठनों के सदस्य प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं। 

जीसीएफ मजदूर संघ के अध्यक्ष मिठाई लाल रजक ने बताया कि सेंट्रल ट्रेड यूनियन, हिंद मजदूर सभा, एआईटीयूसी इत्यादि ने आयुध निर्माणियों के निगमीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए सरकार को पत्र लिखा है। गुरुवार को सेंट्रल ट्रेड यूनियनों का संगठन एनजेसीए की नई दिल्ली में बैठक होगी। इसमें रेलवे की उत्पादन इकाइयों तथा आयुध निर्माणियों के निगमीकरण पर सभी फेडरेशन मिलकर आगामी रणनीति तैयार करेंगे। 

एआईडीईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक बुधवार को शहर से दिल्ली रवाना हो गए। जीसीएफ मजदूर संघ, ओएफके लेबर यूनियन, व्हीएफजे मजदूर यूनियन, जीआईएफ मजदूर यूनियन के सभी कर्मचारी नेताओं ने सभी साथियों से संघर्ष में एकजुट रहने की अपील की है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!