जबलपुर। नगर निगम से बिना अनुमति लिए मकान, दुकान, तलघर बनाना शहर के तीन भवन स्वामियों को महंगा साबित हुआ। सोमवार को नगर निगम ने अवैध तरीके किए जा रहे भवन निर्माण को बुल्डोजर चलाकर तुड़वा दिया।
भवन शाखा के कार्यपालन यंत्री मनीष तड़से ने बताया कि रज्जूगुरु के अखाड़े के पास शिवरतन सोनी द्वारा एक मंजिला मकान के ऊपर बिना अनुमति दूसरी मंजिल बनाई जा रही थीं, जिसे तोड़ दिया गया। विजय नगर घड़ी चौक में ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा नगर निगम से बिना अनुमति लिए व नक्शा पास कराए बिना दुकान व तलघर बनवाया जा रहा था। इसे भी निगम ने ढहा दिया।
फूटाताल दुर्गामंदिर के पास एक परिवार ने नाली के ऊपर ही निर्माण का नाली में कब्जा कर लिया था। नाली अतिक्रमण मुक्त कराई गई। कार्रवाई में नगर निगम अतिक्रमण अधीक्षक नरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रभारी नरेन्द्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।