जबलपुर। स्मार्ट सिटी जबलपुर में नगर निगम ने सोलर डस्टबिन लगाए थे। शहर में करीब दो दर्जन से ज्यादा डस्टबिन लगाए गए थे, एक सोलर डस्टबिन की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए है। लाखों रुपए के लगाए गए डस्टबिन के अंदर टीन के डिब्बे लगाने का घोटाला सामने आया है।
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर भर में सोलर डस्टबिन लगाया गया था। जिसमें मोबाइल चार्जिंग के साथ-साथ वाईफाई भी लगाना था। असल में सोलर डस्टबिन के नाम पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने टीन के डिब्बे के अंदर प्लास्टिक के डिब्बे लगाकर रंग रोगन कर दिया।
निगम आयुक्त आशीष कुमार का कहना है कि लगातार डस्टबिन की शिकायतें आ रही थी। जिसको लेकर उन्होंने खुद जांच करने की बात कही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि करीब 10 लाख का एक डस्टबिन होना चाहिए था, जबकि एजेंसी ने करीब पौने दो लाख रुपए के डस्टबिन खरीदने की बात की है। जिन डस्टबिन को लगाया गया है, वे इतने रुपए के नहीं हैं।