जबलपुर। पाटन के सकरा गांव में शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे पिता ने गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर बेटी की हत्या कर दी। पिता बेटी के रातभर लापता रहने से आक्रोशित था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पाटन थाना प्रभारी शिवराज सिंह के मुताबिक, शनिवार सुबह गुल्लो उर्फ त्रिवेणी (30) घर की तरफ जा रही थी। उसी समय गुल्लो का पिता रवि गोंड कुल्हाड़ी लेकर घर से बाहर निकला और त्रिवेणी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बोला कि 'रातभर कहां रही, आज तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा...।"
इसके बाद उसने त्रिवेणी के गले पर कुल्हाड़ी से दो वार किए। रवि कुल्हाड़ी लेकर तालाब की ओर चला गया। कुछ ही देर में त्रिवेणी ने दम तोड़ दिया। गुल्लो अपनी तीन बेटियों (उम्र 10 वर्ष, 5 व 4 वर्ष) को लेकर तीन साल से मायके में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपित को बेटी की हत्या का कोई मलाल नहीं है।