गांव में खेत-तालाब और खेल मैदान की स्वीकृति और भुगतान सबकुछ ऑनलाइन | KHET-TALAB YOJANA ONLINE

भोपाल। राज्य शासन द्वारा सरपंचों की सुविधा की दृष्टि से “खेत तालाब” और ग्रामीण क्रीड़ांगन बनाने के लिए नक्शा और प्राक्कलन को ऑनलाइन कर दिया गया है। इन कार्यो के लिए सरपंचों को अब कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। 

ग्रामीण क्षेत्रों में कराये जा रहे मनरेगा के निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और एकरूपता लाने के लिए प्रदेश में  “सिक्यूर”  साफ्टवेयर लागू किया गया है। इसमें किसान भाइयों के खेतों में जल-सरंक्षण के लिए बनाए जाने वाले “खेत-तालाब” की स्वीकृति से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। खेत में 400 घन मीटर के तालाब निर्माण के लिए 38 हजार 680 रूपये, 1000 घनमीटर तालाब के लिए 1 लाख 294 रूपये तथा 3600 घनमीटर के तालाब के निर्माण के लिए 3 लाख 982 रूपये की स्वीकृति दी जाएगी। 

ग्रामीण क्षेत्रों में क्रीडांगन के निर्माण के लिए भी यही प्रक्रिया रहेगी। इसमें 100x100 मीटर के मैदान के लिए 4 लाख 4 हजार 610x800x60 मीटर के मैदान के लिए 2 लाख 19 हजार 602 तथा 60x10 मीटर आकार के मैदान के लिए 1 लाख 34 हजार 369 रूपये की स्वीकृति दी जाएगी। इन सभी मैदानों के लिए आदर्श नक्शे भी ऑनलाइन उपलब्ध कराये गये हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });