भोपाल। सागर जिले के बीना शहर में आईएएस केएल मीणा के चेम्बर में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायक महेश राय ने चेम्बर के अंदर मुर्दाबाद के नारे लगाए और आईएएस केएल मीणा जो इन दिनों एसडीएम बीना हैं, को काफी खरी खोटी सुनाईं।
क्या है पूरा मामला:
अधिक बिजली बिल आने के कारण स्थानीय विधायक महेश राय दोपहर करीब सवा एक बजे तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने तहसील के मुख्य गेट पर खड़े होकर बाबू से एसडीएम केएल मीणा के पास ज्ञापन सौंपने की जानकारी भेजी। एसडीएम ने बाबू से कहा कि तहसीलदार से बोल दें, वो ज्ञापन ले लेंगे।
एसडीएम के कहने पर तहसीलदार ज्ञापन लेने पहुंचे लेकिन विधायक ने कहा ज्ञापन एसडीएम के नाम है। जब वह मौजूद है तो ज्ञापन उन्हें ही देंगे और विधायक अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ खुद एसडीएम के चेंबर में जा पहुंचे। जब विधायक को एसडीएम ने वहां भी तबज्जों नही दी। न ही एसडीएम कुर्सी से उठे न ही उनसे बैठने का बोला इस बात को लेकर विधायक ने चेंबर में ही एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी।