जबलपुर। कॉलेज छात्रा का पीछा कर उसके घर तक पहुंचने वाले शोहदे को कोड रेड टीम ने बुधवार देर शाम दबोच लिया। सरेआम उसे चाटे लगवाने के बाद टीम ने गोराबाजार पुलिस के सुपुर्द कर दिया। शोहदे को दबोचने की योजना शाम करीब 5.30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बनी थी। पीड़ित युवती फरियाद लेकर एएसपी डॉ. संजीव उइके के पास पहुंची। एएसपी ने कार्यालय में ही कोड रेड टीम को बुलवा लिया और टीम के साथ युवती को रवाना किया। करीब 1 घंटे के भीतर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर कोड रेड ने शोहदे को गोराबाजार थाना क्षेत्र में पकड़ा।
गोराबाजार थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय युवती एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। बरेला थाने के सामने रहने वाला सागर सिंह गौर उसे परेशान करता था। वह कॉलेज से लेकर घर तक छात्रा का पीछा कर उसे परेशान करता और धमकियां देता था। छात्रा ने एएसपी डॉ.उइके को बताया कि सागर से उसकी बातचीत होती थी। बाद में एहसास हुआ कि उससे दूर हो जाना चाहिए। उसने बातचीत बंद कर दी तो सागर परेशान करने लगा। रास्ता रोककर धमकी देता, घर के बाहर पहुंच जाता और बदनाम करने की धमकी देता।
एएसपी के निर्देश पर सागर सिंह गौर नामक शोहदे को पकड़कर गोराबाजार पुलिस के हवाले कर दिया गया है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। -अरुणा वाहने, प्रभारी कोड रेड
कॉलेज छात्रा ने बुधवार को उपस्थित होकर बरेला थाना के सामने रहने वाले शोहदे से परेशान होने की शिकायत दर्ज कराई थी। युवती के साथ कोड रेड टीम को भेजकर शोहदे को पकड़वाया गया। थाने में आरोपित ने लिखित माफीनामा दिया है। -डॉ. संजीव उइके, एएसपी