भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा के नेताओं को 'कुत्तों जैसी मानसिकता वाला' बताया था। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसका जवाब दिया है। रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘हां हम डॉग हैं, हम मध्य प्रदेश के लोगों के लिए विश्वसनीय डॉग हैं और हम अपने और सुरक्षा बलों के लिए आवाज उठाना जारी रखेंगे।’
सज्जन सिंह वर्मा ने क्या कहा
Sajjan Singh Verma, Madhya Pradesh Minister on BJP mocking Kamal Nath govt's order of transferring 46 police dog handlers across the state along with their canines: Yeh unki (BJP) mansikta hai kutte jaisi aur kya kare. न्यूज ऐजेंसी एएनआई से बात करे हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि डॉग ट्रेनर्स के तबादलों पर वो लोग कमलनाथ सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं ये उनकी मानसिकता है, कुत्ते जैसी, और क्या करें।
रामेश्वर शर्मा ने क्या कहा
Rameshwar Sharma,BJP MLA: If Sajjan Singh Verma(Madhya Pradesh minister) is calling us dogs then I would like to tell him that yes we are dogs, we are faithful dogs of the people of Madhya Pradesh and we will keep raising our voices for our people and our security forces. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि हां हम कुत्ते हैं, जनता के बफादार कुत्ते हैं। देश और जनता की रक्षा के लिए आवाज उठाते रहेंगे।