भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 9 सितम्बर, 2019 तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। पूर्व में यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक के लिये स्थगित की गई थी। राज्य शासन द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के वार्डो/निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन एवं निर्धारण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 सितम्बर करने के कारण मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य स्थगित किया गया है।
प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर्स की ट्रेनिंग
राज्य निर्वाचन आयोग में 3 अगस्त को प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर्स को नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करेंगे।
जलवायु परिवर्तन अनुकूलन परियोजना
मध्यप्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्व-सहायता समूहों के सदस्यों ने संवहनीय आजीविका और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन परियोजना से जुड़कर नवाचारों को अपनाया है। इससे न केवल उत्पादन में आशातीत वृद्धि हुई है, अर्थात कृषि जिंसों की लागत में भी कमी आई है। परियोजना में जलवायु परिवर्तन अनुकूलन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस सिलसिले में प्रदेश के 100 समुदाय स्रोत व्यक्तियों (सीआरपी) को हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान एवं पंचायती राज कैम्पस में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।