स्कूल शिक्षा विभाग: ट्रांसफर की तारीख बढ़ी | MP SCHOOL EDUCATION DEPT. TRANSFER LAST DATE

Bhopal Samachar
भोपाल। अनुभा श्रीवास्तव उप सचिव म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के हस्ताक्षर से जारी आदेश पृ.क्रमांक/एफ 01-17/2019/20-1 भोपाल दिनांक 05/07/2019 के अनुसार शिक्षा विभाग में चल रही तबादला प्रक्रिया में निर्धारित टाइम टेबल में परिवर्तन किया गया है। 

आदेश में लिखा गया है कि राज्य शासन एतद्द्वारा विभागीय समसंख्यक ज्ञाप दिनांक 22.06.2019 द्वारा जारी स्थानांतरण नीति वर्ष 2019-20 की कंडिका-6 में अंकित समय-सारणी को निम्नानुसार पुनरीक्षित करता है। 
शैक्षणिक अमले के स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिये आवेदकों द्वारा एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन प्रस्तुत करना। 
पूर्व निर्धारित समय-सारणी 24 जून 2019 से 5 जुलाई 2019 तक
तिथि वृद्धि करते हुये संशोधित तिथि समय-सारणी 12 जुलाई 2019 तक

शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक कर्मचारी/अधिकारी के स्वैच्छिक एवं प्रशासकीय स्थानांतरण आदेश पोर्टल के माध्यम से जनरेट कर जारी किया जाना।
पूर्व निर्धारित समय-सारणी 15 जुलाई 2019 तक
तिथि वृद्धि करते हुये संशोधित तिथि समय-सारणी 22 जुलाई 2019 तक

स्थानांतरित स्थल पर पदभार ग्रहण करना 
पूर्व निर्धारित समय-सारणी 22 जुलाई 2019 तक
तिथि वृद्धि करते हुये संशोधित तिथि समय-सारणी 29 जुलाई 2019 तक
2. विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण नीति दिनांक 22.06.2019 की शेष शर्ते यथावत रहेगी।

समग्र शिक्षक संघ ने लिखित में मांग की थी

भोपाल। शिक्षा विभाग में चल रहे स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में आ रही तमाम तकनीकी समस्याओं और पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी गलत प्रदर्शित होने की शिकायतों को देखते हुए समग्र शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी दुरुस्त कराने के साथ साथ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी।

शिक्षकों की लिखित आपत्ति के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 1 सप्ताह आगे बढ़ाते हुए 12 जुलाई निर्धारित कर दी है। जिसमें पोर्टल पर स्थानांतरण आदेश जनरेट करने की तिथि 22 जुलाई तथा स्थानांतरित स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि को भी आगे बढ़ाते हुए 29 जुलाई कर दिया गया है, अब देखनेवाली बात होगी कि स्कूल शिक्षा विभाग पोर्टल की तकनीकी खामियों को इस अवधि में कितना दुरुस्त कर पाता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!