सीहोर। म.प्र.स्थाईकर्मी कल्याण संघ (MADHYA PRADESH STHAI KARMI KALYAN SANGH) के जिलाध्यक्ष गजराज सिंह गेहलोत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने वचन पत्र में वादा किया गया था कि स्थाई कर्मीयों को नियमित करेगें एवं सातवा वेतनमान देगें सहित अन्य सरकारी सुविधा उपलब्ध करायेगें।
जैसे अनेक वादे म.प्र.स्थाईकर्मियों के लिये किये गये थे। परन्तु आज दिनांक तक प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा स्थाई कर्मचारियों की एक भी समस्या हल नही की गई है, जिसको लेकर म.प्र.स्थाईकर्मी कल्याण संघ द्वारा कई बार मांग की गई एवं आन्दोलन भी किये गये थे। परन्तु कोई सुनवाई नही की गई है।
जिसके कारण प्रदेश भर के सभी स्थाई कर्मियों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर कल दिनांक 18 जुलाई 2019 को म.प्र.स्थाईकर्मी कल्याण संघ द्वारा नीलम पार्क जहांगीराबाद भोपाल धरना प्रदर्शन (PROTEST) किया जावेगा। इस मौके पर प्रदेश व जिले के सभी विभागों के स्थाई कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।