MPPEB: मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख हटा दी

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) मई से दिसंबर के बीच करीब 15 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर चुका है। फरवरी-मार्च में जारी सूचना के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती के लिए जून में परीक्षा होना थी। इसी तरह अगस्त में सब इंसपेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा होना है। 

कुछ समय पहले तक पीईबी की वेबसाइट पर कांस्टेबल परीक्षा की तारीख प्रदर्शित की जा रही थी। हाल ही में पीईबी ने इसकी तारीख साइट से हटा दी है, ताकि प्रतिभागी आरोप नहीं लगा सके कि परीक्षा की तारीख निकल चुकी है और अब तक वैकेंसी ही जारी नहीं हुई है। अब इन परीक्षाओं को लेकर पीईबी के पास कोई जवाब नहीं है। यानी कब वैकेंसी निकलेगी और कब परीक्षा होगी, यह जानकारी प्रतिभागियों को नहीं मिल रही है। 

सब इंसपेक्टर और कांस्टेबल की भर्ती जल्द होगी 

प्रदेश में सब इंसपेक्टर और आरक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। पीईबी की वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना प्रदर्शित की जाएगी। सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा की वैकेंसी अगस्त माह में जारी होगी। इसी तरह कांस्टेबल की वैकेंसी भी जारी कर रहे हैं। 
शैलेष सिंह, एडीजी, पुलिस भर्ती 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });