इंजीनियर को कीचड़ स्नान कराने वाले विधायक नितेश राणे गिरफ्तार | NATIONAL NEWS

सिंधुदुर्ग/मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने इंजीनियर पर कीचड़ फेंकने के मामले में कंकावली थाने में सरेंडर कर दिया है। राणे समेत उनके करीब 40-50 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सिंधुदुर्ग के एसपी दिक्षित गेदम ने बताया कि नितेश राणे और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

विधायक ने कहा था: अब डंडा लेकर डेली निरीक्षण करूंगा

इस पूरी घटना का एक विडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद भी नितेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अब से मैं हाथ में एक डंडा लेकर इस हाइवे की रिपेयरिंग के काम की पड़ताल करूंगा। हर रोज सुबह 7 बजे मैं यहां आउंगा और देखता हूं कि सरकार हमसे कैसे जीतती है। मेरे पास ऐसे अहंकारी लोगों से निपटने की दवा मौजूद है।' 

सांसद नारायण राणे ने कहा: बेटे को माफी मांगनी ही होगी

हालांकि नितेश के पिता और राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'नितेश का यह व्यवहार गलत है। भले ही हाइवे के लिए उनका विरोध जायज हो, लेकिन उनके समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार की हिंसा को सही नहीं कहा जा सकता है। मैं इसका बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता।' इस सवाल पर कि क्या वह नितेश राणे को माफी मांगने के लिए कहेंगे, नारायण राणे ने कहा, 'मैं उसे माफी मांगने के लिए क्यों नहीं कहूंगा। वह मेरा बेटा है और अगर उसके पिता बिना गलती के माफी मांग सकते हैं तो बेटे को भी गलती के लिए माफी मांगनी होगी।' 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!