नीमच। नीमच कनावटी जेल के फरार कैदी को पुलिस अब तक पकड़ी नहीं पाई थी कि सोमवार को सुबह एक बार फिर हवालात तोड़ कर एक आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल एसपी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जावद तहसील के ग्राम जाट स्थित पुलिस चौकी से सोमवार देर रात एनडीपीएस का आरोपी फरार हो गया। आरोपी 13 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि जिस समय आरोपी सत्यनारायण बेरवा जाट चौकी से फरार हुआ उस दौरान चौकी पर मात्र एक आरक्षक तैनात था। रात करीब 2:30 से 3:00 के बीच रोशनदान का सरिया काटकर आरोपी फरार होने में सफल रहा।
आरोपी के फरार होने की सूचना आरक्षक ने चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा को दी। आरोपी के फरार होने के बाद जावद एसडीओपी एम एल मोरे के नेतृत्व में चार टीमें राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भेजी गई है। एएसपी का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।