भोपाल। सरोजिनी नायडू कन्या पीजी महाविद्यालय (Sarojini Naidu Girls PG College) में मुक्ताकाश मंच (MuktaKash Manch) तैयार हो रहा है, जिसमें 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। अब तक कॉलेज के कार्यक्रम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Sports Complex) में होते रहे हैं, जो अमूमन बैडमिंटन के लिए बना था।
नए ऑडिटोरियम का निर्माण पीडब्ल्यूडी की निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। नूतन कॉलेज (Nutan College) की प्रिंसिपल डॉ. मंजुला शर्मा ने बताया कि यह लगभग एक एकड़ जमीन में तैयार हो रहा है, जो अक्टूबर तक बन जाएगा। इसके साथ ही कॉलेज में पहले से मौजूद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। कॉलेज परिसर (College campus) में बन रहे इस ऑडिटोरियम का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। पूरा ऑडिटोरियम अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा।
शहर में मुख्य सभागार सीटों की संख्या एक दिन का किराया
शहीद भवन -265 > 7500 रुपए
भारत भवन -550 > 17500 रुपए 
समन्वय भवन -500 > 26000 रुपए
रवींद्र भवन -550 > 18500 रुपए
राज्य संग्रहालय -125 > 5700 रूपए
कुक्कुट भवन -300 > 15000 रूपए
मानस भवन 500 > 25000 रूपए
रीजनल साइंस सेंटर 200 > 9000 रुपए 
इन सभागारों में आए दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और चर्चा का आयोजन किया जाता है। निजी संस्थाओं के आयोजन नहीं होते। सिर्फ शैक्षिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के लिए।