ONLINE TRAIN TICKET BOOKING STEP BY STEP GUIDE IN HINDI | ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, स्टेप बाई स्टेप बताएं

भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (IRCTC) के जरिए ऑनलाइन मोड में ट्रेन टिकटों की बुकिंग और कैंसल कर सकते हैं। IRCTC के बुकिंग पोर्टल के जरिए एंडवास रिजर्वेशन कर सकते हैं। आसान शब्दों में कहें तो किसी व्यक्ति को रेल टिकट बुक करने के लिए रेलवे टिकट काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। यहां आपको स्टेप बाय स्टेप आईआरसीटीसी ई-बुकिंग के माध्यम से रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करने के बारे में बता रहे हैं।

  • ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। 
  • यदि रजिस्ट्रेशन नहीं है तो सबसे पहले IRCTC पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें। 
  • रजिस्टर्ड यूजर IRCTC बुकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें। 
  • 'बुक योर टिकट' पेज दिखाई देता है। यहां फेवरेट स्टेशन, टूर की डेट और यात्रा की क्लास ऑफ ट्रैवल जैसी जानकारी दर्ज करें। 
  • फाइंड ट्रेन ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अगले पेज पर उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट दिखाएगा। 
  • लिस्ट में ट्रेन के नाम पर क्लिक करके रूट और समय के बारे में जान सकते हैं। 
  • ट्रेन का चयन करने के लिए सिलेक्टिड ट्रेन के प्रकार का चयन कर सकते है। 
  • बर्थ की उपलब्धता और किराए की जानकारी के लिए 'चेक उपलब्धता और फेयर' टैब पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया दिखेगा।


  • ऑनलाइन टिकट बुक करने सिलेक्टिड ट्रेन पर दिए गए 'बुक नाउ' ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • पैसेंजर रिजर्वेशन पेज पर स्क्रीन के बाईं और ट्रेन, स्टेशन के नाम, क्लास और ट्रैवल डेट जैसी जानकारी को कंफर्म करें। 
  • इसके बाद नाम, आयु और लिंग जैसी जानकारी दर्ज करें। 
  • यात्रा के लिए फूड के ऑप्शन जैसी जानकारी दर्ज करें। 
  • सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आगे बढ़ने के लिए 'कंटिन्यू बुकिंग' बटन पर क्लिक करें। 
  • जानकारी में कोई भी बदलाव जैसे बुकिंग क्लास को बदलने के लिए 'रेप्लान बुकिंग' ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। 


  • इसके बाद कुल किराया और सीट की उपलब्धता स्क्रीन पर दिखाई देगी। 
  • यदि सब सही है तो पेमेंट करने के लिए 'कंटिन्यू बुकिंग' ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • IRCTC पोर्टल में क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और मल्टीपल पेमेंट से पेमेंट की जा सकती है। 
  • ट्रेन टिकट बुकिंग की पेमेंट होने के बाद यूजर टिकट कंफर्म पेज पर चले जाएगा। 
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस से वीआरएम प्राप्त होगा। 
  • आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी। 
  • आप ईमेल का प्रिंट या मोबाइल में ईमेल दिखाकर भी यात्रा कर सकते हैं। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!