भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों की नल जल योजनाओं की शिकायतों के शीघ्र निराकरण के लिये "जल सुविधा पोर्टल” तथा “पेयजल सुविधा एमपी” मोबाइल एप्लीकेशन बनवा लिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार ग्रामीण नल-जल योजनाओं के संचालन की स्थिति की ऑनलाईन समीक्षा के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा एनआईसी के माध्यम से “जल सुविधा पोर्टल” तथा “पेयजल सुविधाएमपी” मोबाइल एप्लीकेशन विकसित कराया गया है।
इस पोर्टल तथा मोबाइल एप का उपयोग ग्रामीण नल-जल योजनाओं के बंद होने की शिकायतें तथा उनके निवारण की प्रगति की समीक्षा के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा।
PEYJAL SUVIDHA MP APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें