बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत ने अब राजनीति और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की है। कंगना ने कहा कि मैं बीजेपी क्या किसी पार्टी को ज्वाइन नहीं कर सकती, मैं जिस तरह के बयान देती हूं, मेरा राजनीति में कुछ हो ही नहीं सकता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनसे मुझे प्रेरणा मिलती है। वो जिस तरह से अपना काम करते हैं, मुझे भी सीख मिली की मैं अपना काम करूं बिना आलोचना से डरे। कंगना ने कहा कि हालांकि मैं अपनी तुलना उनसे नहीं कर सकती।
कंगना ने कहा कि वो (PM MODI) बहुत मंझे हुए हैं और मैं एकदम रॉ हूं, देहाती। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास कुछ भी ऐसा है जिससे मेरी उनकी कोई तुलना हो सके। कंगना ने कहा कि वैसे भी मैं पार्टी में बंध कर काम नहीं कर सकती हूं, वो मुझे डिसओन कर देंगे।