नई दिल्ली। सोमवार व्रत का संकल्प सावन में लेना सबसे उत्तम होता है. भगवान शिव की पूजा के लिए यह महीना तो बेहद खास है. वैवाहिक जीवन के लिए सोमवार की पूजा करना काफी अच्छा माना जाता है.
अगर कुंडली में विवाह का योग न हो या विवाह होने में अड़चनें आ रही हों तो संकल्प लेकर सावन के सोमवार (SAVAN SOMWAR) का व्रत किया जाना चाहिए. सावन में मुख्य रूप से शिव लिंग की पूजा होती है और उस पर जल तथा बेल पत्र अर्पित किया जाता है. इस वर्ष सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ रहा है. अगर सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करते हैं तो तमाम समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं. आइए आपको विभिन्न समस्याओं से मुक्त होने के उपाय बताते हैं.
विवाह संबंधित बाधाओं के लिए उपाय-
108 बेल पत्र ले लें, हर बेलपत्र पर चन्दन से "राम" लिखें, इसके बाद एक-एक करके सारे बेलपत्र शिव लिंग पर अर्पित कर दें, शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें
संतान प्राप्ति के लिए उपाय-
शिव जी के मंदिर जाएं, शिव लिंग पर घी अर्पित करें, फिर उन्हें जल की धारा चढ़ाएं, संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें
ये टोटके करने से मिलेंगे लाभ-
हर महत्वपूर्ण काम करने के पूर्व एक जायफल ले लें, एक बार में चाकू से काटकर उसके दो भाग कर दें, दोनों भागों को काम के लिए बाहर निकलते ही फेंक दें, हर काम में सफलता मिलेगी ही.