REWA में दूषित मध्याह्न भोजन: 30 स्टूडेंट्स बीमार

रीवा। रीवा जिले के नईगढ़ी विकासखंड अंतर्गत एक प्राइमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन करने से तीस बच्चों के बीमार होने की घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में स्वसहायता समूह और स्कूल के प्राचार्य को हटा दिया गया है।

जिला कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि नईगढ़ी ब्लाक के अन्तर्गत रामपुर गांव में एक प्राथमिक पाठशाला है। जहां बुधवार को मध्यान्ह भोजन करने के बाद लगभग तीस बच्चे बीमार हो गए थे। सभी बच्चों को नईगढ़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के बाद बच्चों को उनके घर भेज दिया था। वहीं एक बच्चे की हालत ज्यादा खराब होने के चलते रीवा लाया गया था।

कलेक्टर ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में दो स्वसहायता समूहों के बीच विवाद की भी बात सामने आई है। फिलहाल मध्यान्ह भोजन की सप्लाई कर रहे मौजूदा स्वसहायता समूह को हटा दिया गया है, वहीं इस मामले में स्कूल के प्राचार्य को हटा दिया गया है। घटना के बाद मध्यान्ह भोजन के सैम्पल लिए गए थे, जो जांच के लिए भेज दिए गए हैं। सैम्पल की जांच रिपोर्ट के बाद ही गड़बड़ी का पता चल पाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });