RKDF काॅलेज में युवक ने आत्महत्या की | BHOPAL NEWS

भोपाल। आरकेडीएफ मेडिकल काॅलेज (RKDF Medical College) जाटखेड़ी में भर्ती एक मनोरोगी (Psychopath) ने अस्पताल की चौथी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide by hanging) कर ली।  

मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के मुताबिक ग्राम साफ्ट, सागर निवासी 25 वर्षीय उदयभान अहिरवार (Udayabhan Ahirwar) मानसिक रोग से पीड़त थे। उन्हें आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में छह जुलाई को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वे पहली मंजिल पर भर्ती थे। उदयभान के पिता मुन्ना अहिरवार पत्नी रचना (Father Munna Ahirwar wife Rachana) और ससुर उसका इलाज कराने भोपाल आए थे। रविवार रात 10.30 बजे खाना खाकर वह सो गया था। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो उदयभान बिस्तर पर नहीं था।

तलाशने पर वह कॉलेज की चौथी मंजिल पर फांसी पर लटका मिला। पिता ने पुलिस को बताया कि उदयभान मानसिक रूप से बीमार था। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। तभी से ही वह बीमार रहने लगा था। 
  
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!