बिजली कटौती पर भड़के युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया | SAGAR MP NEWS

भोपाल। बार-बार बिजली कटौती से तंग आकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालने वाले एक युवक को सागर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस नेताओं ने उसकी शिकायत की थी। अजीब यह है कि पुलिस ने उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया है। बताया जा रहा है कि उस युवक का नाम सचिन तनेजा है। उसकी गलती यह है कि उसने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अभद्र शब्दों का उपयोग किया था और सीएम कमलनाथ की फोटो भी अपलोड कर दी थी। 

सागर जिले के सचिन तनेजा नामक युवक ने बिजली कटौती का जिक्र करते हुए अपनी फेसबुक वॉल पर राज्य सरकार को गालियां देते हुए भद्दी टिप्पणी की। इस टिप्पणी के साथ सचिन ने अपनी फेसबुक वॉल पर कमलनाथ की तस्वीर भी लगाई है। इस मामले के सामने आने पर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

मकरोनिया क्षेत्र की नगर पुलिस अधीक्षक अमृता दिवाकर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, “एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिस पर कांग्रेस की ओर से शिकायत की गई। इस शिकायत के आधार पर संबंधित युवक को हिरासत में ले लिया गया है। विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। यह युवक कौन है, इसका ब्यौरा अभी नहीं दिया जा सकता।”

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });