नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA) ने अपने पास इस समय कैश ज्यादा होने और ब्याज दरों में गिरावट का हवाला देते हुए अलग-अलग मच्योरिटी की डिपॉजिट्स पर ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें 1 अगस्त, 2019 से लागू होंगी।
एसबीआई ने सोमवार को बयान में कहा कि शॉर्ट टर्म की 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर में 0.5 से 0.75 प्रतिशत की कटौती की गई है। इसी तरह लॉन्ग टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट पर रीटेल सेगमेंट में ब्याज दर में 0.20 और बल्क सेगमेंट में 0.35 फीसदी की कटौती की गई है। देश के इस सबसे बड़े बैंक ने दो करोड़ रुपये और उससे ऊपर की डिपॉजिट पर भी ब्याज दर में कटौती की है।
एसबीआई द्वारा डिपॉजिट पर ब्याज दरों का घटाया जाना एफडी निवेशकों के लिए बुरी खबर है। सरकार ने एनपीएस, किसान विकास पत्र और पीपीएफ जैसी छोटी बचत स्कीमों पर भी ब्याज दर घटा दी। जून में 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान किया गया था। उधर, जून में आरबीआई द्वारा रीपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर घटाना शुरू कर दिया।