सीहोर। चरनाल गांव के पास उफनते रपटे में एक पिकअप वाहन फंस गया। ग्रामीणों ने उसे तेज बहाव की चेतावनी देकर रुकने को भी कहा परंतु ड्राइवर शराब और अतिआत्मविश्वास के नशे में था। रपटे पर जब पिकअप फंसी तो ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू कर ड्राइवर को तो बचा लिया परंतु पिकअप देखते ही देखते रपटे में समा गई।
जानकारी के अनुसार सीहोर के श्यामपुर के पास गांव चरनाल में आज सुबह एक रपटा पार करते हुए एक पिकअप वाहन डूब गया। ग्रामीणों ने किसी तरह पिकअप के ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन पिकअप को डूबने से नहीं रोका जा सका। बताया जाता है कि सुबह 10 बजे रपटे पर जब पानी बहुत तेज बह रहा था तो ग्रामीणों ने चालक को पिकअप वाहन निकालने से मना किया। लेकिन नशे में धुत चालक ने किसी की एक नहीं सुनी और रपटे पर से अपना वाहन निकालने लगा।
5 मिनिट में यह वाहन बीच रपटे पर तेज धार में फंस गया। ग्रामीणों ने पुलिस या प्रशासनिक मदद का इंतजार किए बिना तुरंत ड्राइवर को रेस्क्यू और पिकअप से बाहर निकाल लिया लेकिन पिकअप को डूबने से बचाया नहीं जा सका। यदि ग्रामीण थोड़े से और लेट हो जाते तो पिकअप के साथ-साथ चालक भी डूब जाता।