शहडोल। कलेक्टर श्री ललित दाहिमा द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वयन में उदासीनता बरतने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री प्रमोद कुमार पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब तलब किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा 6 जुलाई 2019 को की गई। जिसमें पाया गया कि आपके अनुभाग ब्योहारी की प्रगति जिले में सबसे कम अर्थात 11.66 है। यह कार्य शासन की प्राथमिकता का कार्य है, आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वयन की प्रगति बढ़ाने बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी आप के अनुभाग की प्रगति अपेक्षित से कम है।
इससे स्पष्ट है कि उक्त कार्य में आपके द्वारा कोई रुचि न लेते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई है। जो कि मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965(3) के उल्लंघन के श्रेणी में आता है। आप को निर्देशित किया जाता है कि पत्र प्राप्ति के 3 दिनों के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा एक पक्षी कार्यवाही की जाएगी।