ग्वालियर। छात्र को टॉइलेट कराने के लिए एक महिला शिक्षक ने प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की बार बार चैन पुलिंग करके ट्रेन को 20 मिनट तक रोके रखा। आरपीएफ ने महिला शिक्षक एवं स्कूल संचालक नीलम चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महिला शिक्षक नीलम चौधरी ने ट्रेन रोकी
मिली जानकारी के अनुसार टेकनपुर में प्रिटिंग प्रेस क्लब (Printing Press Club) नाम से नीलम चौधरी (Neelam Chaudhary) स्कूल संचालित करती है पिछले दिनों चौधरी स्कूल के 15 बच्चों को लेकर दक्षिण भारत के भ्रमण पर गई थी, और केरला एक्सप्रेस से वापस ग्वालियर आईं थी। ट्रेन के प्लेटफार्म पर आ जाने के बाद उन्हे छात्र के टायलेट जाने की जानकारी हुई उन्होंने चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोक दिया।
20 मिनट तक ट्रेन ग्वालियर प्लेटफार्म पर खड़ी रही
वो तब तक ट्रेन को रोकती रहीं जब तक कि छात्र टॉइलेट करके बाहर नहीं निकल आया। करीब 20 मिनट तक ट्रेन ग्वालियर प्लेटफार्म पर खड़ी रही। चेन पुलिंग की सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने महिला शिक्षक को हिरासत में लिया और ट्रेन को रवाना करवाने के बाद रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।