संपर्क क्रांति 21 से 23 रद्द, 19 ट्रेनों के रूट बदले | BHOIPAL SAMACHAR

भोपाल। जबलपुर स्टेशन पर यार्ड में निर्माण कार्य के चलते राजधानी से होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। इस दौरान भोपाल से गुजरने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12121 और 12122) तीन दिन रद्द रहेगी। इसके अलावा 19 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जबकि चार गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक जबलपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12121) को 21 से 23 अगस्त तक व निजामुद्दीन जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12122) को 22 से 24 अगस्त तक निरस्त किया गया है।

इन ट्रेनों के बदले रूट

-20 अगस्त को मैसूर वाराणासी एक्सप्रेस (16229) को इटारसी से भोपाल होते हुए कटनी जाएगी।
-23 अगस्त को उधना जयनगर एक्सप्रेस (15564) कटनी से भोपाल होते हुए इटारसी जाएगी।
-18 अगस्त को जयनगर उधना एक्सप्रेस (15563) इटारसी से भोपाल होते हुए कटनी जाएगी।
-21 अगस्त को सीएसएमटी आसनसोल एक्सप्रेस (12362) इटारसी से भोपाल होते हुए कटनी जाएगी।

-एलटीटी मण्डुवाडीह एक्सप्रेस (12167) 19 से 23 अगस्त तक कटनी से भोपाल होते हुए इटारसी जाएगी।
-मण्डुवाडीह एलटीटी एक्सप्रेस (12168) 19 से 23 अगस्त तक इटारसी से भोपाल होते हुए कटनी जाएगी।
-एलटीटी वाराणासी एक्सप्रेस (12165) 19, 22 और 23 अगस्त को इटारसी से भोपाल होते हुए कटनी जाएगी।

-21 अगस्त को एलटीटी फैजाबाद एक्सप्रेस (11067) इटारसी से भोपाल होते हुए कटनी जाएगी।
-19 अगस्त को चेन्नई छपरा एक्सप्रेस (12669) इटारसी से भोपाल होते हुए कटनी जाएगी।
-20 अगस्त को पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस (16360) कटनी से भोपाल होते हुए इटारसी जाएगी।
-19 अगस्त को धनबाद शाहू महाराज एक्सप्रेस (11046) कटनी से भोपाल होते हुए इटारसी जाएगी।

-18 अगस्त को मण्डुवाडीह रामेश्वरम एक्सप्रेस (15120) कटनी से भोपाल होते हुए इटारसी जाएगी।
-22 अगस्त को लखनऊ यशवंतपुर एक्सप्रेस (22684) कटनी से भोपाल होते हुए इटारसी जाएगी।
-19 अगस्त को रीवा राजकोट एक्सप्रेस (22938) कटनी से भोपाल होते हुए इटारसी जाएगी।
-18 और 21 अगस्त को पटना सीएसएमटी एक्सप्रेस (82355) कटनी से भोपाल होते हुए इटारसी जाएगी।

-21 अगस्त को रामेश्वरम मण्डुवाडीह एक्सप्रेस (15119) इटारसी से भोपाल होते हुए कटनी जाएगी।
- 22 अगस्त को दरभंगा एलटीटी एक्सप्रेस (11062) कटनी से भोपाल होते हुए इटारसी जाएगी।
-22 अगस्त को पुणे दानापुर एक्सप्रेस (12149) इटारसी से भोपाल होते हुए कटनी जाएगी।
-22 अगस्त को दानापुर पुणे एक्सप्रेस (12150) कटनी से भोपाल होते हुए इटारसी जाएगी।

इन ट्रेनों के समय में किया परिवर्तन

-23 अगस्त को जबलपुर निजामुद्दीन (12189) जबलपुर से डेढ़ घंटे की देरी से शुरू होगी।
-18 से 22 अगस्त तक निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस (12190) निजामुद्दीन से डेढ़ घंटे की देरी से शुरू होगी।
-23 अगस्त को जबलपुर निजामुद्दीन (22181) जबलपुर से 3 घंटे की देरी से शुरू होगी।
-23 अगस्त को जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस (15206) 3 घंटे की देरी से शुरु होगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!