भोपाल। मध्य प्रदेश शासन ने उन सभी राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को एकपक्षीय कार्यमुक्त कर दिया है जो ट्रांसफर हो जाने के बाद भी अपनी कुर्सी पर डटे थे। शासन ने इन्हे 02 अगस्त 2019 को भोजन अवकाश के बाद कार्यमुक्त करने के आदेश दिए हैं। अत: यदि आज इनमें से कोई भी अधिकारी भोजन अवकाश के बाद पुरानी कुर्सी पर काम करता या पुराने पदनाम का उपयोग करता है तो यह भ्रष्ट आचरण होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि विभागीय आदेश क्रमांक बी-1/105 /2019/2/एक दिनांक 29 जून, 2019, आदेश क्रमांक बी-1/105 /2019/2/एक दिनांक 05 जुलाई, 2019, आदेश कमांक बी-1/114 /2019/2/एक दिनांक 25 जुलाई, 2019 द्वारा निम्न राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को स्थानान्तरित करते हुये उनके नाम के सम्मुख दर्शाये गये पद पर पदस्थ किया गया हैं, किन्तु उक्त स्थानान्तरण आदेशों के परिपालन में उक्त राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारीगण अभी वर्तमान पदस्थापना स्थल से कार्यमुक्त नहीं हुये हैं। अतः राज्य शासन एतद्द्वारा उपरोक्त स्थानातंरित राप्रसे अधिकारियों को दिनांक 02 अगस्त, 2019 अपरान्ह से शासन स्तर से एकपक्षीय कार्यमुक्त करते हुये उन्हें निर्देशित करता है कि वे नियमानुसार नवीन पदस्थापना स्थल पर अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।