भोपाल। सागर जिले में बाल विकास परियोजना बीना के कर्मचारियों के पोषण आहार की कालाबाजारी में संलिप्तता पर एफआईआर दर्ज करवायी गयी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सागर श्री भरत सिंह राजपूत ने सहायक वर्ग-3 श्री प्रहलाद सिंह रघुवंशी, श्री सुशील कुमार बुधोलिया और आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संध्या खरे के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन किया था।
आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये दिशा-निर्देश
बाल शिक्षा केन्द्र में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये बच्चों को वर्षभर में करवाई जाने वाली गतिविधियों का संकलन तथा मासिक तथा साप्ताहिक कैलेण्डर की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के विकास का अवलोकन करने के लिये आयु समूह के अनुसार शिशु विकास कार्ड बनाये गये हैं।
आँगनवाड़ी छोड़ते समय बच्चों को दिये जाने वाले प्रमाण-पत्र और प्रतिवर्ष पी.एस.ई. किट उपलब्ध कराई जा रही है। निपसिड से प्रशिक्षित स्टेट रिसोर्स ग्रुप के द्वारा राज्य-स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित किये गये हैं। इन ट्रेनर द्वारा पर्यवेक्षकों को 'हेण्डस-ऑन' प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को इसका प्रशिक्षण, पर्यवेक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।